Hisar Khedi Chapta Farmers Protest Ends
हरियाणा के हिसार में गांव खेड़ी चौपटा में 18 फरवरी से चल रहा किसानों का धरना सोमवार को स्थगित हो गया। डीसी उत्तम सिंह व हांसी एसपी मकसूद अहमद के साथ हुई दो दौर की वार्ता के बाद किसानों की कमेटी द्वारा धरना उठाने का फैसला लिया। इसके बाद किसान यहां से अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों में घरों को लौट गए। सोमवार को भी यहां धरने पर भारी भीड़ उमड़ी थी। शुक्रवार को किसानों व पुलिस में जबरदस्त टकराव हुआ था।
धरने पर लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता और राखी 12 खाप के पूर्व प्रधान मास्टर राजकुमार ने बताया कि बीते दिन जिला प्रशासन के साथ किसानों की मीटिंग हुई थी। इस दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि किसी प्रकार का कोई केस किसानों पर नहीं किया जाएगा।
वहीं खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर जो पंजाब के किसान बैठे हुए हैं, वहां आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार नहीं कर पा रहे हैं। आंदोलन वापसी की ओर लग रहा है। ऐसे में खेड़ी चौपटा में धरने पर बैठे किसानों ने रणनीति बनाई है कि धरने को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर जिला प्रशासन उनके साथ कोई धोखा करता है तो फिर से किसान एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
वही धरना स्थगित के फैसले को लेकर कुछ किसानों ने भी नाराजगी जाहिर की। किसानों ने कहा कि अगर धरने को स्थगित करना था तो पहले ही धरने को स्थगित करना था। ताकि पुलिस से किसानों की झड़प नहीं होती।
बता दें कि नारनौंद के पास खेड़ी चौपटा गांव में किसानों का 18 फरवरी से पड़ाव चल रहा था। किसानों ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि 2 बजे तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो, इसके बाद वे खनौरी बॉर्डर पर कूच करेंगे। खनौरी बॉर्डर पर जा रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इसके बाद दोनों तरफ से टकराव हुआ था।
Hisar Khedi Chapta Farmers Protest Ends