Kaithal Farmers Protest
हरियाणा के कैथल के गुहला के टटियाना बॉर्डर पर आज गुरुवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आज शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसानों की बैठक में दिल्ली कूच पर फैसला लिया जाना है। ऐसे में कैथल प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां अलर्ट मोड में हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि टटियाना और संगतपुरा बॉर्डर पर पंजाब की तरफ से किसान अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
कैथल में 9 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि कैथल प्रशासन की ओर से गुहला में टटियाना बॉर्डर पर 9 लेयर के सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत सीमेंट, लोहे के बैरिकेड और कंटेनर के माध्यम से सुरक्षा को कड़ा किया गया है। इसके साथ ही कंटीली तार भी कुछ दिन पहले ही लगा दी गई थी। ऐसे में यहां पर सुरक्षा चाक चौबंद है।
इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी समय-समय पर दोनों ही बॉर्डरों पर दौरा करते हैं। इसके तहत स्वयं डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना व डीसीपी रविंद्र तोमर लगातार निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा करते हैं। कुछ समय पहले ही यहां पर पंजाब रोडवेज की तरफ से बॉर्डर तक बसों का संचालन भी यात्रियों के लिए शुरू किया गया है।
READ ALSO:एंड्रॉयड से आईफोन में कैसे ट्रांसफर करें अपना डेटा? बहुत कम लोग जानते हैं इसके 2 आसान तरीके
इसके तहत बॉर्डर पार करते ही यात्रियों को पंजाब के पटियाला व समाना जाने के लिए बसें मिल रही है। जिससे यहां पर यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
Kaithal Farmers Protest