हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ , पार्क में SI को लगी गोली

हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ , पार्क में SI को लगी गोली

Panipat Police Park Encounter  हरियाणा के पानीपत में सोमवार (16 दिसंबर) को पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं। जिसमें CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर राजकुमार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके बाद 4 युवकों को पकड़ लिया गया। एक आरोपी की पहचान डाहर गांव […]

Panipat Police Park Encounter 

हरियाणा के पानीपत में सोमवार (16 दिसंबर) को पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं। जिसमें CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर राजकुमार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके बाद 4 युवकों को पकड़ लिया गया। एक आरोपी की पहचान डाहर गांव के रहने वाले कौशल के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक हाल ही में मिठाई शॉप के मालिक से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इन्हीं बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि रंगदारी मांगने वाले बदमाश बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं। CIA की टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर पार्क में पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने आते ही पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए।

4 युवक पार्क के अंदर ताश खेल रहे थे। युवकों को पुलिस के आने की भनक लग गई। उन्होंने तुरंत हथियार निकाले और टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली SI राजकुमार के पैर पर जाकर लगी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। पार्क में दूसरे लोग भी बैठे हुए थे। वो लोग दीवार कूदकर भाग गए।

Read Also : PM मोदी के पंडाल की डिजाइन देख भड़के योगी , कहा- पूरा ढंक दिया, घुटन होगी

DSP हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि घायल पुलिस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल ठीक है। शिकायत मिलने के बाद पूरा मामला क्लियर हो पाएगा। पता चला है कि आरोपी कौशल के खिलाफ धमकी देने का मामला पहले भी चांदनी बाग थाने में दर्ज है।

हरियाणा के रोहतक में एक हफ्ते पहले जींद बाइपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी। बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को गोली लगी। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई।

Panipat Police Park Encounter