अजमेर में पति ने पत्नी-बच्चों का तवे से फोड़ा सिर , हमले के बाद घर की पहली मंजिल से लगाई छलांग

अजमेर में पति ने पत्नी-बच्चों का तवे से फोड़ा सिर , हमले के बाद घर की पहली मंजिल से लगाई छलांग

अजमेर में पति ने पत्नी औ तीन बच्चों पर तवे से सिर फोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी पति ने घर की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पति-पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के लोहागल गांव में शुक्रवार शाम 4 बजे की है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते ये ये हमला किया है।हमले में ममता (35), बेटी तोशिका (11), खुशी (13) और बेटा भूपेंद्र (16) घायल हुआ है।

WhatsApp Image 2025-01-31 at 6.25.10 PM

थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामलाल डोली ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ मारपीट की है। गृह क्लेश और मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि रामलाल मजदूरी करता है। परिवार के साथ गांव में किराए पर रहता है। किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया था।

Read Also : राजस्थान में बनेगा ऑक्सीजन जोन, टेम्प्रेचर 10-डिग्री तक रहेगा कम