दिल्ली में CM हाउस के बाहर फोर्स तैनात, AAP नेताओं को जाने से रोका; पुलिस से नोकझोंक
Delhi Election 2025 आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार सुबह CM हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अंदर जाने से रोका गया। वे कुछ देर के लिए धरने पर बैठे, फिर पीएम आवास की ओर रवाना हो गए। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा शीशमहल बनाने का आरोप […]
Delhi Election 2025
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार सुबह CM हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अंदर जाने से रोका गया। वे कुछ देर के लिए धरने पर बैठे, फिर पीएम आवास की ओर रवाना हो गए।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा शीशमहल बनाने का आरोप लगा रही है। हम इन आरोपों की सच्चाई बताना चाहते हैं, इसलिए यहां पहुंचे हैं। हम जब यहां आए तो भाजपा वाले दिखाई नहीं दे रहे। दिल्ली पुलिस हमें अंदर जाने से रोक रही है।
पीएम आवास की ओर रवाना होने से पहले सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा कह रही है कि सीएम हाउस में सोने का टॉयलेट लगाया गया है। हम सोने का टॉयलेट ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हम पीएम आवास जा रहे हैं।
Read Also ; HMPV के भारत में कुल 8 केस: 5 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 साल से ऊपर के बुज़ुर्ग रहें सावधान
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली भाजपा की आज दूसरी लिस्ट आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। पार्टी लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी को भी उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, नूपुर शर्मा को भी कैंडिडेट बनाया जा सकता है।
Delhi Election 2025