Karnal Dead Body
हरियाणा में करनाल के मुगल माजरा के पास गंदे नाले में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति की हत्या हुई है या कोई हादसा, पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर सफेद रंग की शर्ट व पेंट है। फिलहाल उसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को यहां से गुजर रहे लोगों ने नाले में शव देखा था। कुछ देर बाद ही आसपास के एरिया में इसकी सूचना फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हो गए। डेड बॉडी की सूचना कुंजपुरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस रखवा दिया है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
मुगल माजरा गांव के सरपंच सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक मेरे पास किसी के लापता होने की जानकारी नहीं है। मृतक को देखकर नहीं लग रहा है कि यह आसपास के गांव का है। यह कोई बाहर का व्यक्ति है। नाले से सटे खेत में ट्यूबवैल ऑपरेटर ने डेड बॉडी की सूचना दी थी। सूचना के बाद कुंजपुरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
देर रात तक घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। जिनसे भी शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई। सरपंच ने बताया कि शव को देखने से लगता है शव करीब 3 से 4 दिन पुराना है।
READ ALSO:हरियाणा में JJP को झटका:महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने छोड़ी पार्टी
कुंजपुरा थाना के जांच अधिकारी बलराज कुमार कुमार ने बताया कि व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। व्यक्ति की उम्र करीब 50 से 52 साल है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद व्यक्ति की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
Karnal Dead Body