Monday, November 11, 2024
Google search engine
Monday, November 11, 2024
HomeBREAKING NEWSजहरीली शराब पी मरने वालों का आंकड़ा 8 तक पहुंचा:पुलिस के सामने...

जहरीली शराब पी मरने वालों का आंकड़ा 8 तक पहुंचा:पुलिस के सामने आए दो आरोपियों के नाम

Punjab Poisonous Liquor Death

पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 8 तक पहुंच गया है। मारने वालों में 6 लोग दिरबा इलाके के गुर्जन गांव और दो लोग गांव ढंडोली के हैं। ढंडोली के रहने वाले दो लोगों को बुधवार शाम संगरूर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति भी गठित की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मरने वाले लोगों ने सुखविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह से शराब खरीदी थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अलावा गुरलाल सिंह नाम के व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया है।

बुधवार शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा 4 था। जिनमें भोला सिंह (50), निर्मल सिंह (42), परहत सिंह उर्फ गुरजंट (42) और जगजीत सिंह (30) की शराब पीने से मौत हुई थी। परगट सिंह के जुड़वे भाई निर्मल सिंह को जब मौत का पता चला तो वे भी सदमे में चला गया। उसकी भी सदमे में मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात को सभी 6 लोगों ने गांव के ही किसी आदमी से 150 रुपए में शराब खरीदी। सस्ती के चक्कर में इन्होंने शराब खरीद ली और सभी ने एक साथ बैठकर उसे पी लिया। इसके बाद जब नशा हुआ तो सभी अपने-अपने स्थान पर सोने चले गए।

READ ALSO: एयर इंडिया ने फ्लाइट का बदला समय , बुजुर्ग दंपती हुए परेशान..

पंजाब में शराब से मौत की घटनाएं पहली नहीं हैं। इससे पहले साल 2023 में भी पंजाब में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। संगरूर जिले के सुनाम के गांव नमोल में नकली शराब पीने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी।

Punjab Poisonous Liquor Death

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments