Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशादी कार्ड के जरिए हरियाणा में बेरोजगारों का विरोध

शादी कार्ड के जरिए हरियाणा में बेरोजगारों का विरोध

Wedding Card Viral Social Media

सोशल मीडिया पर एक अनूठा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड को महम के रहने वाले दीपक फोगाट ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। कार्ड के जरिये बेरोजगारी को लेकर हरियाणा सरकार पर तीखा प्रहार किया गया है।

कार्ड में बेरोजगार की CET(कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ) ग्रुप C भर्ती से शादी तय कर सरकार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। शादी का स्थान करनाल के पुराना बस अड्‌डे पर रखा गया है। इसमें मांगलिक कार्यक्रम में बेरोजगार मिलन समारोह, बारात प्रस्थान, बेरोजगारों का सड़कों पर रोष और फेरे शामिल किए गए हैं। इसमें दर्शनाभिलाषी समस्त हरियाणा की जनता को बनाया गया है।

कार्ड के शुरुआत में लिखा है कि हरियाणा सरकार के असीत निकम्मे पन की वहज से श्रीमति गृहणी देवी एवं किसान सिंह अपने सुपुत्र चि. बेरोजगार संग आयु. ग्रुप C भर्ती के शुभ विवाह के कार्यक्रम में आप सभी को आमंत्रित करते हैं। मांगलिक कार्यक्रम 20 अप्रैल को शुरू होंगे। सुबह 11 बजे बेरोजगार मिलन समारोह, दोपहर 12 बजे बारात प्रस्थान, भर्ती पूरी होने तक बेरोजगारों का सड़कों पर रोष और फेरे शामिल हैं।

READ ALSO : अमृतसर में BJP उम्मीदवार का किसानों ने किया विरोध

कार्ड ने शादी का अनुरोध उम्रदराज बेरोजगारों कुंवारों ने किया है। इसमें लिखा है कि अब ना कोई बात सुनेंगे ना सुनेंगे कोई बहाना, कुंवारे बेरोजगरों की बारात में है सबको जलूल जलून आना। इसमें विनती हरियाणा के समस्त बेरोजगारों की तरफ से की गई है और दर्शनाभिलाषी समस्त हरियाणा की जनता को बनाया गया है।

Wedding Card Viral Social Media

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments