Sidhu Moosewala Murder Case
पंजाब सरकार के जनरल एडवोकेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने से कत्ल होने की बात कबूली है। जिसके बाद अब सिंगर के पिता ने एडवोकेट के कबूलनामे पर बयान दिया है। पिता बलकौर सिंह ने कहा कि अब तो सरकार भी मान चुकी है। ऐसे में जिम्मेवार लोगों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई करें।
बलकौर सिंह ने कहा कि आखिर सच जुबान पर आ ही जाता है, उन्होंने कहा कि आज जो पंजाब सरकार के एडवोकेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया है उसमें क्लियर कट पंजाब सरकार मानी है। सुरक्षा कम की गई इसलिए ही सिद्धू मूसे वाला का मर्डर हुआ। लेकिन सुरक्षा कम भी तो इनके आदेश के अनुसार ही हुई।
पिता ने कहा कि उस दौरान होम मिनिस्टर कौन थे? उन्होंने कहा कि जहां तक के सीएम की सुरक्षा को लेकर बात हो रही है, यह तो 1980 के हालात के अनुसार है। पंजाब में खाडकूवाद था और गवर्नर राज था और तब की यह बात है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में रति भर भी इंसानियत है तो वह जिम्मेवार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें।
बलकौर सिंह ने कहा कि एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जितना इसमें आरोपियों का रोल है उससे कहीं ज्यादा पंजाब सरकार का भी इसमें अहम रोल है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू का डेढ़ साल हो चुका है, अभी तक सरकार उसका पता नहीं लगा सकी।
लेकिन जिन व्यक्तियों ने अधिकारियों ने यह इंटरव्यू कारवाई। वह विदेश जा चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सात ओर आठ मार्च को पंजाब की जेल में ही बड़े अधिकारियों द्वारा करवाया गया है।
Sidhu Moosewala Murder Case