Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeBREAKING NEWSचंडीगढ़ में एक मई से पार्किंग फीस होगी ऑनलाइन ,क्यूआर कोड स्कैन...

चंडीगढ़ में एक मई से पार्किंग फीस होगी ऑनलाइन ,क्यूआर कोड स्कैन कर होगा भुगतान

Chandigarh Parking Payment System 

चंडीगढ़ की पार्किंगों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अब पार्किंग फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। यह सुविधा एक मई से शुरू की जाएगी। इसके लिए चंडीगढ़ नगर निगम की तरफ से कई बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। बैंकों की तरफ से कार्ड स्वैप करने वाली मशीन ली गई है। जिसमें क्यूआर कोड से भी भुगतान की सुविधा है। निगम की तरफ से यह प्रणाली 73 जगह पर लागू की जाएगी।

मामले में नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा का कहना है कि 1 में से जो पार्किंग सिस्टम में सुधार किया जा रहा है, उससे पार्किंग फीस में ट्रांसपेरेंसी आएगी। ऑनलाइन भुगतान के कारण इसमें गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। क्योंकि यह पैसा सीधे ही निगम के खाते में जमा होगा। इसके अलावा कई बार लोगों के पास नगद पैसे नहीं होते, इस वजह से बड़े नोट होने के कारण पार्किंग की एंट्रेंस पर जाम लग जाता है। इससे भी लोगों को निजात मिलेगी। निगम ने इस समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।

READ ALSO : कर्क, तुला और मीन राशि वालों को मिल सकती है कोई खुशखबरी

चंडीगढ़ नगर निगम के तहत अभी तक कुल 89 पार्किंग स्थल चल रहे हैं। इनमें से कुछ को फ्री किया गया है। लेकिन 73 पार्किंग स्थल ऐसे हैं जहां पर काफी मात्रा में हर रोज गाड़ी आती हैं। इनमें करीब 16000 गाड़ियों को पर करने की क्षमता है। नगर निगम को हर महीने करीब एक करोड रुपए पार्किंग फीस के तहत मिलते हैं। पहले नगर निगम इन पार्किंगों को निजी ठेकेदार के जरिए चलवाती थी। लेकिन 2023 में हुए घोटाले के बाद निगम खुद यह पार्किंग चल रही है।

Chandigarh Parking Payment System 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments