Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedड्रोन दीदी योजना के तहत मिला साढ़े 9 लाख का ड्रोन,ड्रोन दीदी...

ड्रोन दीदी योजना के तहत मिला साढ़े 9 लाख का ड्रोन,ड्रोन दीदी योजना में महिला ने ली थी ट्रेनिंग

Haryana Fatehabad Prime Minister

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही ड्रोन दीदी नामक योजना के तहत फ़तेहाबाद के गांव बुवान गांव की 31 वर्षीय सुनीता का चयन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा करीब साढे 9 लाख रुपए की कीमत का ड्रोन उसे आजीविका हेतु प्रदान किया गया।

इस योजना का लाभ उठाने वाली सुनीता भुना ब्लॉक की एकमात्र महिला है, जो स्वयं सहायता समूह की भी सदस्य रही है। महिला को प्रोत्साहित करने में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतबीर सिंह, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार व ब्लॉक कोलेस्ट्रॉल कोऑर्डिनेटर सुशील यादव की अहम भूमिका रही है।

बता दे की स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुनीता पत्नी दीपक कुमार बुवान गांव में घरेलू कार्य करती है। जो किसानों हेतु चलाई जा रही ड्रोन दीदी नामक योजना से प्रभावित हुई । इसके बाद सुनीता को प्रोत्साहित करने में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतवीर सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी संजय कुमार व ब्लॉक कलुस्तर कोऑर्डिनेटर सुशील यादव ने ड्रोन दीदी नामक योजना से अवगत करवाया।

योजना को पूरी तरह समझने के बाद सुनीता ने गुरुग्राम में 14 से 27 जनवरी तक आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी भाग लिया। इसके बाद सफल प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के उषा कॉम्प्लेक्स में देश की 104 महिलाओं को ड्रोन प्रदान किया गया। इसमें सुनीता ने भी अपना नाम अंकित करवाया।

READ ALSO: फाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:घुसपैठ कर रहा था ड्रोन, वापस लौटा

सुनीता का कहना है कि ड्रोन के माध्यम से वह भुना ब्लॉक की विभिन्न खेतों में सप्रे कार्य करके अपने आजीविका व परिवार का कुशल संचालन करेगी।

Haryana Fatehabad Prime Minister

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments