भाजपा नेता की हत्या करने जा रहे शूटर का एनकाउंटर
हरियाणा के कैथल में शुक्रवार सुबह BJP नेता की हत्या करने जा रहे शूटर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बदमाश की पहचान झज्जर के छुड़ानी निवासी अनूप उर्फ फैजल के रूप में हुई है। फैजल ने 7 मार्च को पुंडरी के BJP नेता विनोद बंसल और उनके भाई बलराज बंसल से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
अनूप ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले तो होली नहीं मनाने देंगे। एक दिन पहले 13 मार्च को फैजल हत्या करने के लिए कैथल आया। कैथल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम को उसकी राजौंद एरिया में मौजूदगी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई।
पुलिस के मुताबिक फैजल जोगा हजवाना और मिप्पा नरड़ गैंग से जुड़ा हुआ था। फैजल ने जनवरी में झज्जर में अपने पिता के हत्यारे की गोलियां मारकर हत्या की थी। 2 महीने पहले कैथल में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर गोलियां चलाईं। इसके अलावा 15 दिन पहले पुंडरी में मिठाई की दुकान और यमुनानगर में व्यापारी के घर पर फायरिंग की।
राजौंद एरिया में पुलिस को इनपुट मिला कि अनूप उर्फ फैजल वहां मौजूद है। ASI तरसेम की अगुआई में पुलिस टीम ने रातभर तलाशी अभियान चलाया। टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे उसे राजौंद-जींद रोड पर नहर के पास मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने 10 से 12 राउंड फायरिंग कर दी।
Read Also : दुबई में किसने सोना दिया था, बेंगलुरु में किसे डिलीवर करना था? गोल्ड स्मगलिंग पर रान्या राव ने खोले कई राज
फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें फैजल को गोली लगी। वह बाइक से नीचे गिर गया। उसे कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया