ऑपरेशन राइनो' में शहीद हुए थे जवान की पत्नी को डंडो से पीटा

हरियाणा के नारनौल में शहीद लांसनायक की पत्नी पर घर में घुसकर पांच युवकों ने हमला कर दिया। महिला को कमरे से घसीटते हुए आंगन में लाया गया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। युवकों के भागने के बाद महिला काफी देर तक आंगन में ही पड़ी तड़पती रही। बाद में आसपास के लोग घर में आए और घायल महिला को उठाकर अंदर ले गए।
मामला नांगल चौधरी थाना में गांव दोस्तपुर का है। फिलहाल पुलिस ने महिला के फौजी बेटे की शिकायत पर 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
बता दें कि पीड़ित महिला के पति सेना में लांसनायक थे, जो 1997 में असम में ऑपरेशन राइनो के दौरान शहीद हो गए थे। उनका इकलौता बेटा भी फौज में ही है। इस हमले को देखते हुए महिला के बेटे ने पुलिस से उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
पीड़ित महिला प्रेम देवी के फौजी बेटे कृष्ण कुमार की ओर से CCTV फुटेज पुलिस को सौंपी गई है। करीब 2 मिनट की यह VIDEO 12 अप्रैल शाम 4 बजे की है। इसमें 4 युवक करीब 4 बजकर 24 मिनट पर दीवार फांदकर मकान के आंगन में कूद गए। चारों के हाथों में लाठी-डंडे दिखाई दे रहे हैं। 3 युवकों ने चेहरे पर नकाब बांधा हुआ था।
आंगन में कूदने के बाद 3 युवक अंदर कमरे की ओर भाग गए, जबकि एक युवक ने अंदर से ही मकान का मेन दरवाजा खोल दिया।
मकान का दरवाजा खुलने के बाद एक युवक मेन मेन गेट से अंदर आया और वहीं खड़ा होकर पहरा देने लगा। जबकि चारों युवक अंदर से महिला प्रेमी देवी को घसीटते हुए बाहर आंगन में ले आए। इसके बाद चारों ने उसे बीच में खड़ी कर लाठी-डंडों से हमला किया। महिला चिल्लाती रही, लेकिन चारों ने उसे कई लाठियां मारीं।
Read Also : होटल में छिपे साइबर धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसी बीच महिला फर्श पर गिर गई, लेकिन हमलावरों ने उस पर लाठियां बरसानी जारी रखीं। महिला तड़पती रही, लेकिन हमलावरों ने उस पर दया नहीं दिखाई।करीब 4 बजकर 54 मिनट पर पांचों हमलावर मेन गेट से भाग गए। 30 सेकेंड में उन्होंने घर में घुसने, महिला को घसीटने और फिर आंगन में लाकर लाठियां बरसाने की वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों के भाग जाने के बाद महिला फर्श पर ही पड़ी तड़पती रही। उसके पैरों में काफी चोटें आईं।
इसके बाद उसकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आए और उसे उठाकर अंदर ले गए। साथ ही उसके बेटे को सूचना दी।