Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSहिसार के सरकारी अस्पताल में हंगामा

हिसार के सरकारी अस्पताल में हंगामा

Hisar Government Hospital Ruckus

हिसार के नागरिक अस्पताल में मुख्य गेट के पास कैंटीन के नजदीक सिविल अस्पताल के द्वारा एक कमरा बनाया जा रहा है] जिसमें जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। कमरा बनाए जाने को लेकर शनिवार को हंगामा हो गया। निर्माणाधीन कमरे के साथ लगते कैंटीन संचालक ने कमरे की दीवारों को गिरा दिया और जमकर हंगामा किया। कैंटीन संचालक ने PMO रतन भारती से जमकर बहस की।

कैंटीन संचालक अनिल शर्मा के भाई चन्नी ने बताया कि कैंटीन के बराबर में बन रहे कमरे की आज सुबह अचानक निर्माणाधीन दीवार गिर गई थी, जिससे वह और उसका कर्मचारी घायल हो गया। चन्नी के सिरऔर कमर पर चोट लगी है। वहीं इस मामले में पीएम और रतन भारती ने कहा कि जन औषधि केंद्र के लिए दीवार का निर्माण किया गया है। लेकिन इस दीवार से कैंटीन संचालक को आपत्ति हुई है।

READ ALSO : बठिंडा महिला थाने की दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारे

कैंटीन संचालक ने बताया कि कमरा बनने से उसकी कैंटीन की दुकानदारी पर प्रभाव पड़ेगा। कैंटीन का करीब 60000 रुपए से ज्यादा किराया है ऐसे में अगर कमरा बन जाता है तो काम पूरी तरह से ठप हो जाएगा। कैंटीन संचालक ने कहा कि वह किसी भी तरह से यह कमरा नहीं बनाना चाहिए। वही, कैंटीन संचालक और उनके कर्मचारियों ने जन औषधि केंद्र के लिए बना रही दीवार को तोड़ दिया।

Hisar Government Hospital Ruckus

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments