Price Of Wheat At Rs 3104
पंजाब सरकार ने रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए केंद्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी है। फसलों की पैदावार पर आने वाली लागत को आधार बनाकर साल 2025-2026 के लिए गेहूं का रेट 3104 रुपए प्रति कुंतल तय करने की मांग की गई है। हालांकि गत साल 2024-25 के लिए 3077 रुपए की मांग की गई थी, लेकिन मौजूदा समय में 2275 रुपए समर्थन मूल्य मिल रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
सरकार द्वारा हर साल रबी व खरीफ की फसलों पर आने वाली लागत को आधार बनाकर कम से कम समर्थन मूल्य निर्धारित कर केंद्र सरकार को भेजे जाते हैं। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा सारे राज्यों से आए रेटों के आधार पर इसका आंकलन किया जाता है। उसी को आधार बनाकर बनाकर रेट तय किए जाते हैं।
पंजाब सरकार ने जौ की फसल के लिए 2450 रुपए देने की मांग की है। जिसका गत वर्ष रेट 1850 रुपए तय किया गया था। इसी तरह चने का रेट 6765 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की गई है। मौजूदा समय में रेट 5440 रुपए है। सरसों की फसल का रेट 6770 रुपए प्रति कुंतल मांगा गया । मौजूदा समय में 5650 रुपए रेट है।
READ ALSO : ” विरोध की जगह चुनाव लड़ो, सड़क पर खड़े होने से मामले हल नहीं होते”-राणा गुरमीत सोढ़ी
राज्य में जौ, चने व बीजों का उत्पाद काफी कम होता है। ऐसे में इन फसलों लागत तय करने के लिए राजस्थान की पैदावार लागत को आधार बनाया जाता है। पंजाब सरकार द्वारा राजस्थान की लागत में दस फीसदी बढ़ोतरी करने के साथ ही डॉ. स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार 50 फीसदी मार्जन जोड़ के मूल तैयार किया जाता है। जहां तक गत वर्ष की बात करे तो केंद्र सरकार ने गेहूं के रेट में 150 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Price Of Wheat At Rs 3104