Punjab Mission Employment
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शनिवार फिर युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। सेहत विभाग के लिए आज 293 युवाओं को रोजगार दिया गया। सीएम मान ने कहा कि वे अभी तक तकरीबन 44974 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं। लेकिन विरोधी आज भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा और वे उनकी आलोचना करने में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री मान के नियुक्ति पत्र बांटने का ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में आयोजित किया गया है। सीएम भगवंत मान के साथ सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी पहुंचे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम ने सभी युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी तक 16 टोल प्लाजा बंद हो चुके हैं। जिसके बाद रोजाना 61 लाख रुपए पंजाबियों के बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। 25-25 साल के कंट्रैक्ट किए गए हैं।
मान ने बताया कि सेहत विभाग एक क्रूशियल विभाग है। मोहल्ला क्लीनिक्स में 2 करोड़ मरीज इलाज करवा चुके हैं। जिनका डाटा उनके सेहत विभाग के पास है। उसका समय-समय पर मूल्यांकन होता रहता है। जिससे हमें पता चल जाता है कि किस ऐरिया में कौन सी बीमारी बढ़ रही है। ताकि हम उस इलाके में उस बीमारी के लिए पर्याप्त कदम उठा सकें।
अभी तक पंजाब में 829 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं। जल्द ही 30 महल्ला क्लिनिक और शुरू किए जाएंगे ये महल्ला क्लीनिक बन कर तैयार हैं।
read Also : हरियाणा विधानसभा की चुनावी रैलियों का बना शेड्यूल PM मोदी और शाह करेंगे 7 रैलियां
तकरीबन 25 दिन पहले ही सीएम भगवंत मान ने इसी भवन में 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षीय दलों पर भी हमला बोला था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को देश छोड़ ना जाने की सलाह भी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर योग्यता के अनुसार यहां रोजगार मिल रहा है तो बाहर जाने की क्या जरूरत है। विदेशों जाना है तो घूमने जाओ।
Punjab Mission Employment