विशेष बच्चों की प्रतिभा समाज की अनमोल धरोहर: अमन अरोड़ा
By NIRPAKH POST
On

होशियारपुर, 12 अप्रैल: आशादीप वेलफेयर सोसायटी की ओर से संचालित जगजीत सिंह सचदेवा आशाकिरण स्पेशल स्कूल एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत, पंजाब चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में ‘उमंग 2025’ (सीजन 7) का रंगारंग आयोजन जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, होशियारपुर में हुआ। यह आयोजन विशेष रूप से बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण बच्चों की प्रतिभा को मंच देने और उनके आत्मविश्वास को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चे हमारे समाज की अनमोल धरोहर हैं। उनके अंदर अपार संभावनाएं और विशिष्ट प्रतिभाएं छिपी होती हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक पहचान भी मिलती है। पंजाब सरकार समावेशी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हरसंभव सहयोग मिलेगा।
श्री अरोड़ा ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए आशादीप वेलफेयर सोसायटी व स्पेशल ओलंपिक्स टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'उमंग' जैसे मंच बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और समाज को भी सच्ची संवेदनशीलता का परिचय कराते हैं।
इस मौके पर आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड पंजाब और सोनालिका उद्योग समूह के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल ने कहा कि विशेष बच्चों की शिक्षा और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। ‘उमंग 2025’ जैसे आयोजन समाज को समरसता की दिशा में प्रेरित करते हैं और असली समावेश की झलक दिखाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्पेशल ओलंपिक पंजाब के एरिया डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि यह देशभर में अपनी तरह की एकमात्र सांस्कृतिक प्रतियोगिता है, जिसमें इस वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों से आई 29 टीमों के 330 विशेष बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देशभर में विशेष बच्चों के लिए एक मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘उमंग 2025’ न सिर्फ एक प्रतियोगिता, बल्कि संवेदना, आत्मीयता और समावेशी विकास का प्रतीक बनकर उभरा है।
इस अवसर पर विधायक टांडा जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा करमबीर सिंह घुम्मण, बैकफिनको के चेयरमैन संदीप सैनी, ज़िला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, मार्किट कमेटी होशियारपुर के चेयरमैन जसपाल सिंह चेची, इंजीनियर हरबंस सिंह, कर्नल गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह बराड़, स्पोर्ट्स डायरेक्टर एसओबी पंजाब, अशोक अरोड़ा, अध्यक्ष एसओबी पंजाब, शैली शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
Tags: