विधायक जिम्पा ने वार्ड नंबर 20 में श्मशान घाट और डंपिंग ग्राउंड के विकास कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर, 15 अप्रैल:
शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित श्मशान घाट, पिपलावाला के नजदीक डंपिंग ग्राउंड को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 23.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दीवार व अन्य विकास कार्यों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि यह निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। दीवार बनने से न केवल डंपिंग ग्राउंड सुरक्षित होगा, बल्कि आसपास के इलाके भी गंदगी और बदबू से मुक्त होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसी कड़ी में पिपलावाला श्मशान घाट में भी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि नगर निगम होशियारपुर को स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए लगातार विकास कार्य करवा रहा है। पार्षद जसवंत राय ने स्थानीय निवासियों की ओर से सरकार और निगम का आभार जताते हुए कहा कि यह दीवार सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के लिए भी अहम होगी।
इस अवसर पर होशियारपुर नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, पार्षद जसवंत राय सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
Related Posts
Advertisement
