पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन ! ड्रग्स हॉटपॉट इलाके में चला बुलडोजर
पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने बीड़ तलाब बस्ती में एक नशा तस्कर के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करवाया। यह मकान ड्रग तस्कर सूरज की पत्नी बनवा रही थी। सूरज के खिलाफ पहले से ही 9 ड्रग मामले दर्ज हैं और वह हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद है।
बठिंडा के एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। इसी कड़ी में कुछ समय पहले बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ इस बस्ती में नशा तस्करों की जांच की गई थी। कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
मौके पर एसडीएम बलकरण सिंह महल बठिंडा और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गईं। जांच में पता चला कि निर्माण के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। एसएसपी ने अन्य नशा तस्करों को चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: अमृतसर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़, आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस
इस दौरान एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने कहा ड्रग्स पर War के चलते ड्रग्स हॉटपॉट इलाके बीड़ तालाब में सूरज सिंह नामक नशा तस्कर पर शिकंजा कसते हुए उसके परिवार की ओर से सरकारी जमीन पर कब्जा करते जी नजायज निर्माण किया जा रहा था उसके खिलाफ कारवाई की गई है नशा स्मगलर सूरज सिंह पर 9 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत दर्ज है फिलहाल खुद यह नशा स्मगलर इस वक्त जेल में बंद है.