कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अनाज मंडी दिड़बा में सरकारी गेहूं खरीद का किया शुभारंभ
By NIRPAKH POST
On
.jpeg)
चंडीगढ़/दिड़बा/संगरूर, 13 अप्रैल –
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा की अनाज मंडी में सरकारी गेहूं खरीद की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों को मंडियों में हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सीजन के दौरान किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर मंत्री ने किसानों द्वारा लाई गई फसल की बोलियां भी लगवाईं और मौके पर ही सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा फसल की खरीद सुनिश्चित करवाई गई।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार गेहूं के एक-एक दाने की खरीद और किसानों को 24 घंटे के भीतर भुगतान करवाने के लिए वचनबद्ध है।
हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गेहूं की निर्बाध खरीद, लिफ्टिंग, बारदाने की उपलब्धता, परिवहन, मज़दूरी के साथ-साथ बिजली, पीने के साफ पानी, साफ-सफाई और शौचालयों की सुविधा संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने बताया कि सब-डिवीजन के अधीन आने वाली समस्त अनाज मंडियों की निगरानी उपमंडल मजिस्ट्रेट दिड़बा कर रहे हैं और सभी सरकारी खरीद एजेंसियों को सरकार के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर पनसीड के चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्धू, मार्केट कमेटी की चेयरपर्सन प्रो. जसवीर कौर शेरगिल, मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, जिला मंडी अधिकारी कुलजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tags:
Related Posts
Advertisement
