10 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी का मामला: पंजाब पुलिस ने 3 किलोग्राम हेरोइन सहित एक और नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़/अमृतसर, 20 फरवरी:
पंजाब पुलिस ने 10 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले की तह तक पहुंचने के लिए तेज कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की टीम द्वारा 3 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बरामदगी के साथ ही इस मामले में कुल हेरोइन बरामदगी 13 किलोग्राम हो गई है। इस संबंध में आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह, निवासी मेन बाजार, अटारी, अमृतसर के रूप में हुई है।
यह सफलता पंजाब पुलिस द्वारा 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर हरमनदीप सिंह, निवासी गांव घुम्मणपुरा, अमृतसर को गिरफ्तार कर सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने के एक दिन बाद मिली है। उल्लेखनीय है कि यह नशा तस्कर लगातार पाकिस्तान स्थित तस्कर चाचा बावा के संपर्क में था, जो ड्रोन के जरिए सरहद पार से हेरोइन भेज रहा था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हरमनदीप के खुलासे के बाद – जिसमें उसने स्वीकार किया था कि उसने सोमवार को 3 किलो हेरोइन, जो हाल ही में पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई खेप का हिस्सा थी, अपने साथी लवप्रीत सिंह को सौंपी थी – पुलिस टीमों ने लवप्रीत सिंह को भी इस मामले में नामजद किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी लवप्रीत का पता लगाने के लिए सीआई अमृतसर की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने उसे अमृतसर-अटारी जीटी रोड पर स्थित बस स्टॉप खालसा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान, पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद की।
डीजीपी ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन पाकिस्तान से तस्करी की गई एक बड़ी खेप का हिस्सा थी। उन्होंने आगे कहा कि इस नशा तस्करी रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 8, दिनांक 18.02.2025 को पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21, 25 और 29 के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।