ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे: स्पीकर संधवान

ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे: स्पीकर संधवान

कोटकपूरा, 30 मार्च (भाषा) छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चे एक दिन अच्छे इंसान के साथ-साथ महान अधिकारी भी बनते हैं।
उक्त शब्द पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने व्यक्त किए। उन्होंने सिल्वर जोन ओलंपियाड टेस्ट में विश्व में 296वां स्थान प्राप्त करने पर करमनदीप सिंह तथा विश्व में 7वां स्थान प्राप्त करने पर सुखरहीमतदीप कौर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की उपलब्धियों से अन्य विद्यार्थियों का प्रेरित होना स्वाभाविक है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्ती डॉ. अरविंदरदीप सिंह गुलाटी (गुलाटी मेडिकल हॉल) के पोते सुखरहीमत दीप कौर और करमनदीप सिंह ने सिल्वर जोनल ओलंपियाड टेस्ट में अच्छा रैंक हासिल किया है। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की भी कामना की।

महासचिव प्रो. एच.एस. पद्मा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार बिट्टा ग्रोवर, एनआरआई। विंग इंचार्ज ठेकेदार प्रेम मैनी और वित्त सचिव जसकरन सिंह भट्टी ने बताया कि करमनदीप सिंह ने सिल्वर जोन ओलंपियाड टेस्ट में विश्व स्तर पर 296वां स्थान, जोनल रैंक 130, पंजाब राज्य में तीसरा और अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार सुखरहीमतदीप कौर ने सातवां स्थान तथा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया।
अध्यक्ष इंजी. चमन लाल गुलाटी, सचिव पंकज गुलाटी व प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने उक्त बच्चों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर प्रेस सचिव गुरमीत सिंह मीता, सहायक प्रेस सचिव सरन कुमार, क्लब अध्यक्ष डॉ. मनजीत सिंह ढिल्लों, संरक्षक गुरिंदर सिंह मेहंदीरत्ता और चेयरमैन विनोद कुमार बंसल (पप्पू लाहौरिया) सहित पदाधिकारी मौजूद थे।IMG-20250330-WA0034

Tags: