डीजीपी गौरव यादव ने शहीद एसआई चरनजीत सिंह के अंतिम संस्कार में दी श्रद्धांजलि
By NIRPAKH POST
On
-(1).jpeg)
चंडीगढ़/तरनतारन, 12 अप्रैल:
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज तरनतारन जिले के गांव थेह सरहाली में शहीद सब-इंस्पेक्टर (एसआई) चरनजीत सिंह के अंतिम संस्कार के अवसर पर ड्यूटी के दौरान प्राण गंवाने वाले इस बहादुर अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
57 वर्षीय एसआई चरणजीत सिंह वर्ष 1989 में कांस्टेबल के रूप में पंजाब पुलिस में भर्ती हुए थे और वर्तमान में थाना गोइंदवाल साहिब में तैनात थे। वे 9 अप्रैल 2025 को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही शहीद एसआई चरणजीत सिंह के परिवार को 2 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा कर चुके हैं। इस राशि में से 1 करोड़ रुपए पंजाब सरकार द्वारा एक्स-ग्रेशिया के रूप में दिए जाएंगे, जबकि शेष 1 करोड़ रुपए एचडीएफसी बैंक की ओर से बीमा कवर के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने शहीद एसआई चरनजीत सिंह के परिवार को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की ओर से हरसंभव सहायता और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
डीजीपी ने अधिकारी की अद्वितीय बहादुरी और सेवा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
इस दौरान शहीद एसआई चरनजीत सिंह के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राज्य सरकार की पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Tags: