पंजाब में गर्मी करेगी लोगों को परेशान ! सूबे में हीट अलर्ट जारी

पंजाब में गर्मी करेगी लोगों को परेशान ! सूबे में हीट अलर्ट जारी

पंजाब में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आने वाले 4 दिनों में राज्य का औसतन तापमान 5°C तक बढ़ जाएगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब का औसत अधिकतम तापमान बीते 24 घंटों में 0.4°C बढ़ा है और यह सामान्य से 2.4°C अधिक दर्ज किया गया है। पटियाला में 37.2°C के साथ सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.6°C अधिक है। वहीं, फरीदकोट का तापमान 37°C दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लू चलने की संभावना है। 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पंजाब और हरियाणा में हीट वेव का प्रभाव रहेगा, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पंजाब की बात करें तो शुरुआत में हीट वेव का असर राजस्थान से सटे जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में देखने को मिलेगा। इसके बाद धीरे-धीरे ये अन्य जिलों में भी फैलता जाएगा।

images (7)

Read Also  : एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन

पंजाब के सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है। पटियाला में 37.2°C, फरीदकोट – 37.0°C, बठिंडा में 37.2°C, गुरदासपुर में 33°C, लुधियाना में 34.6°C, अमृतसर – 30.8°C, मोहाली में 35°C और होशियारपुर में 32.2°C तापमान दर्ज किया गया है।

 

Advertisement

Latest

नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 अप्रैल को 'दौड़दा पंजाब मैराथन'
दिड़बा हलके पर पिछड़ेपन का कलंक मान सरकार ने विकास कार्यों की आंधी चलाकर मिटाया : हरपाल सिंह चीमा
पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा के विभिन्न स्कूलों में 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
‘युद्ध नशों विरुद्ध ’ 42वें दिन भी जारी: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार; 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम बरामद
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने गेहूं की खरीद और एन.एफ.एस.ए. लाभार्थियों की 100 प्रतिशत ई-के.वाई.सी. स्थिति की समीक्षा की