विधायक जिंपा ने वार्ड नंबर 48 के लाजवंती नगर में ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

विधायक जिंपा ने वार्ड नंबर 48 के लाजवंती नगर में ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर, 8 फरवरी: विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 48 के लाजवंती नगर में ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई थीजिसे दूर करने के लिए यह ट्यूबवेल स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह ट्यूबवेल 28 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा हैजिससे न केवल वार्ड नंबर 48 के लोगों को बल्कि वार्ड नंबर 49 और 50 के निवासियों को भी लाभ मिलेगा। इस नई परियोजना से इलाके में पीने के पानी की किल्लत को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।

विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा अब तक 35 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं। आने वाले समय में  करोड़ों रुपए के और विकास कार्य भी करवाए जाएंगेजिससे शहर की आधारभूत संरचना को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमारसीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनीडिप्टी मेयर रंजीत चौधरीपार्षद नवाब हुसैनपार्षद गुरमीतपार्षद मुकेश कुमार मल्ल, सतपाल, तीर्थ राम और बलविंदर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Tags: