सरोज गुप्ता ने रेड क्रास के विंग्स प्रोजेक्ट को दिया एक लाख रुपए का योगदान

सरोज गुप्ता ने रेड क्रास के विंग्स प्रोजेक्ट को दिया एक लाख रुपए का योगदान

होशियारपुर, 11 फरवरीः

जिला रेड क्रास सोसायटी की ओर से मानसिक रुप से कमजोर बच्चों की भलाई के लिए चलाए जा रहे विंग्स प्रोजेक्ट के लिए होशियारपुर के न्यू जगतपुरा निवासी सरोज गुप्ता ने एक लाख रुपए का योगदान दिया है। उन्होंने अपने स्व. पति विजय कुमार गुप्ता की याद में यह सहयोग रेड क्रास सोसायटी को दिया है।

सचिव रेडक्रास सोसायटी मंगेश सूद ने बताया कि डिप्टी कमिश्न कोमल मित्तल नेतृत्व मेंविशेष बच्चों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से रेड क्रास विंग्स प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कैंटीन खोली गई हैं। उन्होंने इस नेक काम के लिए सरोज गुप्ता और उनके पूरे परिवार का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर इशाक गोयल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य राजीव बजाज और विशेष बच्चे भाविकसावित्री और दिलावर भी उपस्थित थे।

Tags: