युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान में जुड़ने लगी समाज सेवी संस्थाएं

जालंधर, 17 मार्च: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू किए ' युद्ध नशे के विरुद्ध ' अभियान को जिले की समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी भरपूर समर्थन दिया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत आज समाज सेवी संस्था दिशादीप ने जिला प्रशासन के सहयोग से सी.टी. शाहपुर स्थित ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नशे के खिलाफ सैमिनार का आयोजन किया। सैमिनार के दौरान स्थानीय सिविल अस्पताल नशा मुक्ति केंद्र से काउंसलर डा. तानिया विशेष तौर पर शामिल हुए, जिन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, इसकी रोकथाम व उपचार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में नशे के आदी लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इसके अलावा, ऐसे युवाओं को समाज के साथ पुनः जोड़ने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है ताकि वे उपचार के बाद प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपनी आजीविका का प्रबंधन कर सकें।
एन.जी.ओ. दिशादीप के संस्थापक एवं प्रमुख लायन एस.एम. सिंह ने पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ' युद्ध नशे के विरुद्ध 'के तहत जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे के खिलाफ सरकार की जंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ और विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज और पंजाब के लिए ' युद्ध नशे के विरुद्ध ' अभियान में अपना पूरा योगदान देने की शपथ भी ली।
कॉलेज की तरफ से डा. तानिया, टीम दिशादीप के चेयरमैन कैप्टन जसविंदर सिंह, वाइस चेयरमैन रमेश लखनपाल और तरसेम जालंधरी, महासचिव सुरिंदर भारती को सम्मानित किया गया। रमेश लखनपाल ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते नशे को जड़ से खत्म करने के लिए और एन.जी.ओ.द्वारा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Related Posts
Advertisement
