प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई किसानों व मजदूरों को करना सरकार का प्राथमिक कर्तव्य - धालीवाल
अमृतसर, 9 मार्च 2025--
फसलों को हुए नुकसान के अलावा, कल राजासांसी और अजनाला विधानसभा क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि के कारण पशुओं के लिए बोया गया चारा भी नष्ट हो गया। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसानों के साथ दुख साझा करते हुए आश्वासन दिया था कि पशुओं के लिए चारे का प्रबंध किया जाएगा, जिसके चलते आज उन्होंने पंजाब एग्रो के चारा स्टॉक से करीब 2500 पशुओं के लिए चारा किसानों को वितरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारे सर्वेक्षण के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 3600 पशु चारे की कमी से पीड़ित हैं। हमने अब तक 2500 पशुओं को चारा वितरित किया है तथा शेष पशुओं को भी शीघ्र ही चारा उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गिरदावरी का कार्य पूरा हो चुका है तथा किसानों को फसलों का मुआवजा भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुआवजा वितरण में किसी तरह की सिफारिश या कोटा वितरण नहीं होगा। प्रत्येक किसान को हुए नुकसान के आधार पर उसके खाते में धनराशि जमा कराई जाएगी। इस अवसर पर जसपाल सिंह अजनाला के अलावा पंजाब एग्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।