Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSहरियाणा का JJP नेता हत्याकांड के खिलाफ हांसी बंद

हरियाणा का JJP नेता हत्याकांड के खिलाफ हांसी बंद

Ravindra Saini Murder Hansi Protest

हरियाणा में हिसार के हांसी में 3 दिन पहले हुई सैनी हीरो एजेंसी मालिक JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या को लेकर आज हांसी बंद है। इसके बाद व्यापारियों की CM के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग हुई, जिसमें परिवार को सरकारी नौकरी देने पर सहमति बन गई है।परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता के लिए दूसरे दौर की बैठक शुरू हो गई है। सीएम सैनी ने पीड़ित परिवार को मुलाकात के लिए चंडीगढ बुलाया है, जबकि व्यापारी बदमाशों की एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।

कल (गुरूवार) को हांसी में व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे जाम का दिया। इसके बाद हांसी के एसपी मकसूद अहमद वहां आए। उन्होंने कहा कि इस हत्या का मास्टरमाइंड जेल में बैठा विकास है, जिसे पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी है।पुलिस की कारगुजारी देख सैनी के परिवार ने रविंद्र सैनी के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। उन्होंने व्यापारियों के साथ मिलकर हांसी प्रशासन के आगे 3 मांगें रखी हैं। जिनमें हत्या करने वालों का एनकाउंटर, परिवार को एक सरकारी नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग शामिल है।वहीं परिवार ने अभी तक रविंद्र सैनी का शव नहीं लिया है। उनका शव हांसी के नागरिक अस्पताल के मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया गया है।

Read Also : पंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

बता दें कि रविंद्र सैनी का हांसी में सैनी हीरो एजेंसी का शोरूम है। बुधवार की शाम वह शोरूम के बाहर खड़े थे। जहां 3 बदमाश पैदल आए और उन्हें गोलियां मार दी। इसके बाद वे चौथे साथी के साथ बिना नंबर की बाइक पर बैठकर भाग निकले। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।

Ravindra Saini Murder Hansi Protest

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments