Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSआज चंड़ीगढ़ में अकाली दल की होगी कौर कमेटी की मीटिंग ,...

आज चंड़ीगढ़ में अकाली दल की होगी कौर कमेटी की मीटिंग , उमीदवारों की लिस्ट इस हफ़्ते कर सकते है जारी..

 SAD Candidate List

भाजपा के साथ गठबंधन की बात सिरे न चढ़ने के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) इस बार अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगा। उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में लगातार दूसरे दिन आज भी कोर कमेटी की मीटिंग रखी है।

इसमें वह पार्टी के नेताओं, SGPC मेंबर, हलका इंचार्जों व प्रधानों से मीटिंग करेंगे। इसमें करीब 7 सीटों पर मंथन होना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते अकाली दल अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकता है।

हालांकि, सुखबीर बादल ने साफ कर दिया है कि वह इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। पार्टी के सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने जल्दी लिस्ट जारी करने की बात कही है।

READ ALSO :अब इस पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोली , गैंगस्टर साथ काम करने का दबाव बना रहे…

पता चला है कि अमृतसर से अनिल जोशी, खडूर साहिब से बिक्रम सिंह मजीठिया व करनैल सिंह पीर मोहम्मद, बठिंडा से हरसिमरत कौर, श्री आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व दलजीत सिंह चीमा के नामों पर मंथन हुआ है। कई जगह एक सीट पर 2 बड़े नेताओं ने दावा ठोका है।

हालांकि, जानकारों की मानें तो प्रत्येक सीट पर 2 से 3 नामों पर मंथन हो रहा है। होशियारपुर, गुरदासपुर समेत कई हलके हैं, जहां पर पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पार्टी इस बार एक परिवार एक टिकट के फार्मूले का भी पालन कर रही है।

SAD एक तरफ जहां उम्मीदवारों की तलाश में जुटा हुआ है। वहीं संगठन को भी मजबूत बनाया जा रहा है। इस बार 5 लाख वोटर 18 से 19 से साल के बीच के हैं। इस बात को ध्यान में रखकर अकाली दल की तरफ से विंग का विस्तार किया जा रहा है।

यूथ विंग के प्रधान सर्बजीत सिंह झिंझर ने बताया कि जिला लुधियाना ग्रामीण के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ युवा नेता प्रभजोत सिंह धालीवाल को यूथ विंग का मुख्य प्रवक्ता, गिददड़बाहा हलके से संबंधित नौजवान नेता अभय सिंह ढ़िल्लों को विंग का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

 SAD Candidate List

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments