Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSअब इस पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोली , गैंगस्टर साथ...

अब इस पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोली , गैंगस्टर साथ काम करने का दबाव बना रहे…

Punjabi Singer Sahil Shah 

पंजाब आए दिन बदमाशों की गुंडागर्दी की तस्वीरें साहमने आती है ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर में बूटा मंडी स्थित सिंगर साहिल शाह के घर पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चला दीं। सिंगर को कुछ दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। सिंगर का दावा है कि विदेशी नंबर से कॉल कर गैंगस्टर उसे साथ काम करने का दबाव बना रहे हैं। जिस समय उसके घर पर फायरिंग हुई, वह चंडीगढ़ में प्रोग्राम करने के लिए गया हुआ था।

शाह ने कहा कि जब वह वापस आया तो उसने घर के दरवाजे पर गोलियों के निशान देखे। मौके पर कुछ खोल भी बरामद हुए। साहिल ने तुरंत परिवार के बाकी सदस्यों को सूचित किया। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।

साहिल ने कहा कि वह गाने लिखता भी है। कुछ लोग उसे गाने लिखने के लिए लगातार फोन कर रहे थे। उसने उन कॉल करने वालों को इग्नोर कर दिया था। उसे नहीं पता था कि उसकी घर पर बदमाश गोलियां चला देंगे। पुलिस को मौके से गोली का एक खोल भी मिला है।

READ ALSO :पानीपत में 2 बाइकों की हुई टक्कर , एक बाइक सवार की मौत..

साहिल की मां ने कहा कि वह काम करती है। ये हादसा रविवार आधी रात का है। उनकी बेटी को गोलियां चलने की आवाज आई, लेकिन उसने मेरी तबीयत ठीक न होने के कारण उस समय मुझे नहीं उठाया। बदमाशों ने साढ़े 12 बजे के बाद घटना को अंजाम दिया। इलाका पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Punjabi Singer Sahil Shah 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments