Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedसभी मोबाइल यूजर्स के लिए है बहुत जरूरी , ट्राई ने जारी...

सभी मोबाइल यूजर्स के लिए है बहुत जरूरी , ट्राई ने जारी की नई गाइडलाइन..

SIM Card

टेलीकॉम रेगुलरेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देश के सभी मोबाइल यूजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन वास्तव में मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी (MNP) के लिए है। ट्राई ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से नए नियम के बारे में जानकारी दी है जो कि 1 जुलाई से देशभर में लागू होंगे। 

ट्राई के मुताबिक नए नियमों की मदद से सिम स्वैप, साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी पर लगाम लगाया जा सकेगा। ट्राई के नए नियम के मुताबिक यदि आप अपने सिम को स्वैम कराते हैं यानी उसी नंबर से नया सिम लेते हैं तो नंबर को तुरंत पोर्ट कराना संभव नहीं होगा।

सिम स्वैप के 7 दिन बाद ही पोर्ट कराया जा सकेगा। आए दिन किसी और के नाम पर नया सिम निकलवाकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। सिम स्वैपिंग स्कैम भी देश में खूब रहा है लेकिन नए नियम से इसे रोकने में मदद मिलेगी। ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (नौवें संसोधन) रेगुलशन 2024 को भी जारी किया है जिसमें यह नियम है।

बहुत ही आसान शब्दों में कहें तो यदि आपने अपने सिम को स्वैप कराया है या नया सिम कार्ड लिया है तो सात दिन तक आप उसे किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट नहीं करा सकेंगे। ट्राई ने नई गाइडलाइन सिम स्वैपिंग से होने वाले फ्रॉड को लेकर जारी की है।

READ ALSO: हरियाणा में मेडिकल कॉलेजों में नहीं मिल रही स्कॉलरशिप 50% कर रहे कटौती

बता दें कि MNP की सुविधा पहली बार 2009 में दी गई थी। इसकी मदद से आप फोन नंबर बदले बिना एक-दूसरे नेटवर्क में स्विच कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस नंबर से एक मैसेज भेजना होगा जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं। मैसेज में आपको PORT लिखने के बाद स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखना होगा और उसे 1900 पर भेज देना होगा

SIM Card

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments