Sirsa Women Smuggler Network
सिरसा जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा शाखा ने शहर के अंबेडकर चौक के पास तीन महिलाओं को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी महिलाओं के खिलाफ सिटी थाना सिरसा में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा शाखा में तैनात एएसआई गुरलाल सिंह के नेतृत्व में एचएनसीबी की टीम बुधवार रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अंबेडकर चौक पर तीन महिलाएं दिखाई दी। उक्त महिलाओं ने अपने हाथों में बैग लिया हुआ था।
एएसआई गुरलाल सिंह का कहना है कि शक के आधार पर महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में महिलाओं की पहचान जसप्रीत कौर पत्नी जसकरण सिंह निवासी गांव डबवाली सिरसा, मनदीप कौर पत्नी जलौर सिंह निवासी बठिंडा पंजाब व प्रकाश कौर पत्नी सुखा सिंह निवासी रामपुरा फूल बठिंडा के रूप में हुई।
जांच अधिकारी एएसआई गुरलाल सिंह का कहना है कि तलाशी लेने पर जसप्रीत कौर के बैग से 5 किलोग्राम डोडा पोस्त, मनदीप कौर के बैग से 4 किलोग्राम व प्रकाश कौर के बैग में से 2 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
READ ALSO : पंचकूला डैम में डूबे 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत,शव निकालने के लिए बुलाई NDRF टीम
तीनों आरोपियों के पास से एचएनसीबी को कुल 11 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। जांच अधिकारी गुरलाल सिंह का कहना है कि आरोपी महिलाओं से गहन पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि ये महिलाएं काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थीं। जल्द ही महिलाओं के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।
Sirsa Women Smuggler Network