Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeBREAKING NEWSपंजाब विधानसभा में उठा RDF का मामला:कांग्रेस नेता बाजवा बोले-पैसा कैसे मिलेगा

पंजाब विधानसभा में उठा RDF का मामला:कांग्रेस नेता बाजवा बोले-पैसा कैसे मिलेगा

Third Day Of Monsoon Session

पंजाब विधानसभा के मानसून सेशन तीसरे दिन की शुरूआत हो गई है। आज सबसे पहले ग्रामीण एरिया की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठा। इस पर पंचायत मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि जल्दी ही RDF की राशि जारी होगी, साथ ही सड़कें बना दी जाएगी। वहीं, विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने जमीनों के इंतकाल में हो रही देरी का मामला उठाया। इस पर राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि सरकार ने दो दिन के स्पेशल कैंप लगाकर 85 हजार इंतकाल किए गए है। वहीं, जो भी इंतकाल शेष रहते हैं। उन्हें पहल के आधार पर दूर किया जाएगा।

विधानसभा में आरडीएफ का मामला उठा है। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बावजा ने कहा कि जिस मंच पर सीएम को यह मुददा उठाना होता है। वह नीति आयोग आयोग है। लेकिन सीएम साहब इसकी मीटिंग में नहीं जाते है। वहां से कोई पैसे नहीं मिलता, तो कोई अन्य तरीके से पैसे लेकर काम किया जाना चाहिए। जैसे नाबार्ड बैंक प्रमुख है।

प्रताप सिंह बाजवा ने शून्य काल में कोटकपूरा के ASI बोहड़ के के भ्रष्टाचार से जुडे़ मामले को उठाया। उन्होंने स्पीकर से कहा कि आपने सारे विधायकों की सहमति से DGP से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अब आपने होम सेक्रेटरी से सारे स्टाफ से रिपोर्ट मांग ली है। जबकि आप हाउस की सहमति के बिना ऐसा नहीं कर सकते है।

Read Also : केजरीवाल के PA बिभव को मालीवाल मारपीट केस में जमानत

डीजीपी हाउस में नहीं आए। इस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इस तरह के एलिमेंट के पीछे माफिया होती है। सदन में ही एक दो साथियों ने कहा था कि इस मामले की सारे विभागों से रिपोर्ट मुहैया ली जाए। वहीं, इस से मैसेज चला जाएगा कि हम करप्शन के खिलाफ है।

वहीं, स्पीकर ने कहा कि बोहड़ ने अकाली दल की सरकार के समय पचास हजार रिश्वत ली, फिर कांग्रेस के समय पचास हजार लिए थे। इस सरकार के समय में तो बोहड़ सिंह पर एफआई दर्ज हुए है।

Third Day Of Monsoon Session

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments