आतंकी लंडा का साथी गिरफ्तार ! 32 कैलिबर पिस्तौल समेत 5 कारतूस बरामद
पंजाब पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 कैलिबर की पिस्तौल और 05 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान सुखचैन उर्फ भुजिया के रूप में हुई है।
वह भीखी मानसा में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके दी।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अपने विरोधी गिरोह के लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके अलावा और कितने लोग इसमें शामिल थे।
In a major breakthrough, Anti Gangster Task Force (#AGTF), Punjab apprehends an associate of terrorist Lakhbir Singh @ Landa Harike.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) February 20, 2025
The arrested accused Sukhchain @ Bhujia was wanted in a recent attempt to murder case at Bhikhi, #Mansa. The arrested accused has a criminal… pic.twitter.com/KZH248vmqw
आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लंडा हरिके कनाडा में बैठ कर पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है। विदेश में बैठ उसने पहले मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर और फिर तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर RPG अटैक करवा दिया। आतंकी गतिविधियां बढ़ते हुए देख NIA ने उस पर 15 लाख रुपए का इनाम भी रखा है।
Read Also : पहले नामी Hotel में पिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब परिवार भी खतरे में, जानें मामला
लखबीर लंडा 2017 में कनाडा भाग गया था। तभी से पंजाब व देश की पुलिस को उसकी तलाश है। पहले उसका नाम सिर्फ गैंगस्टर गतिविधियों में आता था, लेकिन बीते साल 2022 में पंजाब में हुए दो बड़े हमलों के बाद उसे आतंकियों की श्रेणी में रख दिया गया।