पंजाबी प्रोड्यूसर धालीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं सुनंदा शर्मा

पंजाबी प्रोड्यूसर धालीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं सुनंदा शर्मा

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया था। धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब सुनंदा शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और पिंकी धालीवाल जैसे प्रोड्यूसर्स को इंडस्ट्री का मगरमच्छ बताया।

साथ ही कहा- ऐसे मगरमच्छों के खिलाफ अब आवाज उठाने की जरूरत है। साथ ही सुनंदा शर्मा ने कहा- मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैंने सुसाइड करने की कोशिश भी की। मगर फिर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी।

अपनी पोस्ट की हैडिंग में सुनंदा शर्मा ने लिखा- अत्त अते खुदा दा वैर। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- ये मसला किसी कॉन्ट्रैक्ट और पैसों का नहीं, ये मसला मुझे जहनी तौर पर बीमार करने का। ये हर उस कलाकार का मसला है, जो एक आम परिवार से संबंध रखता है। आम परिवार से आया एक कलाकार सपने देखता है और ऐसे मगरमच्छ उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं।

WhatsApp Image 2025-03-10 at 12.25.19 PM

ऐसे लोग हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और इससे अपना घर भरते हैं। साथ ही कलाकार को मंगतों (भिखारी) की तरह ट्रीट करते हैं। फिर कहते हैं कि मैंने इन्हें रोकी दी है। हे वाहेगुरु तेरे बनाए लोग अपने आपको आपसे ऊपर समझने लग गए हैं।

t6Q6RbHM

आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- मैं कमरे में अकले रहकर रोई हूं। कई बार मैंने अपने आप को खत्म करने की कोशिश की। मगर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी। मैं इस बात को समझदार थी कि किसी के सामने अपना दुख नहीं रोया।

Read Also : अंतरराष्ट्रीय ‘DRUG’ माफिया शहिनाज़ सिंह उर्फ़ शौन भिंडर ‘ARREST’ - डीआईजी सपन शर्मा

अगर रोती तो कोई और मगरमच्छ मेरे पीछे लग जाता। पता नहीं मेरे जैसे कितने और लोगों को ऐसे लोग शिकार बना चुके हैं। सभी साथ मिलकर आओ, ये हमारा दौर है, हमारी मेहनत है और इसका फल हमें ही मिलना चाहिए। ये एकजुट होने का वक्त है।