सिकंदर की रिलीज के बाद एक साथ नज़र आए सलमान-रश्मिका

सिकंदर की रिलीज के बाद एक साथ नज़र आए सलमान-रश्मिका

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों को प्यार तो मिल रहा है, लेकिन उम्मीद के हिसाब से इसकी कमाई होती नजर नहीं आ रही। ओपनिंग डे पर इस फिल्म से उम्मीद थी कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये 50 करोड़ तक की कमाई तो कर ही लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बीच अब सलमान खान और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेलेब्रिटी इंस्टाग्राम पेज instantbollywood ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान और उनका बॉडीगॉर्ड शेरा नजर आ रहे हैं। सलमान खान गाड़ी का दरवाजा खोल रहे हैं और इसके बाद रश्मिका मंदाना गाड़ी से बाहर आती हैं। दोनों कैमरे के सामने पोज देते हैं। इसके बाद रश्मिका वापस कार में बैठ जाती हैं। वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं।

WhatsApp Image 2025-03-31 at 4.58.52 PM

Read Also : भगवान ने गुण नहीं दिया, तो जबरदस्ती नेता बनाने की कोशिश क्यों : CM Mann

गौरतलब है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। इस फिल्म का आज थिएटर्स में दूसरा दिन है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी? बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म के बाद सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज के लिए तैयार है।