केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संभाली करनाल नगर निगम चुनाव की कमान
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे। मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की। करनाल नगर निगम चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने खुद कमान संभाली है ।केंद्रीय मंत्री ने कहा नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं कुछ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत और अंबाला की मेयर विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ी थे जिसके चलते अब वहां पर उपचुनाव हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी सभी जगह पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है। नगर परिषद और नगर निगम के सभी चुनाव सिंबल पर लड़े जा रहे हैं जबकि नगर पालिका में सभी को छूट दे दी गई है कि वह अपनी इच्छा अनुसार चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि नगर पालिका का चुनाव बहुत छोटा होता है।
जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं सभी पर भारतीय जनता पार्टी को अच्छा समर्थन मिल रहा है। हरियाणा में सभी शहरी सरकार आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की बनने जा रही है।
2 तारीख को चुनाव है 3 दिन का समय बाकी है 26 27 और 28 पानीपत के चुनाव में अभी समय है। नगर निगम में काम करवाने के लिए जो वादे किए हैं उनका पूरा करवाने का काम किया जाएगा प्रदेश सरकार नगर निगम का संकल्प पत्र 3 दिन पहले जारी कर चुकी है। आज करनाल निगम का संकल्प पत्र जारी किया गया है। शहरो की जो समस्या होती है उनको गंभीरता से लिया गया है और संकल्प पत्र में डाला गया है। हमने पहले भी बहुत काम किए हैं और आगे भी बहुत काम किए जाएंगे। करनाल में बहुत कम काम बचे हैं लेकिन आगे आने वाले समय में वह सब पूरे कर दिए जाएंगे।
करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है दूसरे शहरों को भी इस तर्ज पर विकसित किया जाएगा और उनका विकास किया जाएगा। शहर में आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का भी प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार का भी जो विभाग मेरे अंदर आता है एक लाख करोड रुपए बजट रखा है जिसमें सीवरेज इत्यादि पर काम किया जाएगा। अवैध कॉलोनी को वैध करके उनको मालिकाना हक दिया जाएगा। करनाल को प्रदूषण करने के लिए पांच ई बस आ गई है आगे और जरूरत होगी तो और भी नहीं जाएगी। दुनिया में इस बात की चिंता हो रही है कि किस प्रकार से प्रदूषण को रोका जाए इसके चलते 10 साल से पुराने डीजल के वहां पर भी पाबंदी लगाई जाती है। शहर में पार्किंग की बहुत ज्यादा समस्या रहती है इस पर भी काम किया जाएगा, स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी और सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। करनाल में ट्रैफिक जाम जहां जहां होता है उसके ऊपर भी काम किया जा रहा है। रिक्शा स्टैंड जहां-जहां कमी है उसको भी बनाया जाएगा ।
शहर में जहां-जहां बरसात के दिनों में पानी खड़ा होता है उसे पर पहले भी काम किया गया है और आगे भी काम किया जाएगा। लाइटों की व्यवस्था, नालियों की व्यवस्था गलियों की व्यवस्था, अब प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमण देखने को मिलता है जिस अव्यवस्था होती है उस पर भी काम किया जाएगा। बरसात के दिनों में डेंगू की समस्या रहती है उसे पर भी काम किया जाएगा ताकि करनाल को डेंगू मुक्त शहर बनाया जा सके। शहर में कहीं भी पानी नहीं खड़े रहने दिया जाएगा ताकि मच्छर ना पनपे।
शहर में जहां भी सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर में अगर कोई घटना होती है उस पर भी नजर बनी रहेगी, इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
1984 दंगों पर आए फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जो निकले कोर्ट के फैसले होते हैं लोग बड़ी कोर्ट में अपील करते हैं लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। कुछ लोगों को फांसी की सजा दिलवाना चाहते होंगे लेकिन उनको फांसी की सजा ना देकर उम्र कैद की सजा दी है। लेकिन हमें कोर्ट के फैसले का सामान करना चाहिए और यह अच्छा फैसला है लोगों को लंबे समय बाद इंसाफ मिला है। रैपिड मेट्रो करनाल में आने को लेकर उन्होंने कहा कि हम नई तकनीक पर काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं की नई तकनीक के साथ रैपिड मेट्रो करनाल में आए। अधिकारी और विभाग इस पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं आज निकाय चुनाव को लेकर नहीं आया था मैं एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था लेकिन मैं फिर भी जनता से अपील करता हूं कि वह भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को देखते हुए उनका समर्थन दे हमने हर वर्ग के लिए काम किए हैं हमारे जो पहले मेयर रेनू बाला गुप्ता है उन्होंने बहुत काम किया है और उनके विकास कार्य को देते हुए हमें अच्छा जन समर्थन भी मिल रहा है।
कांग्रेस नेता के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा की पार्टी में जो आना जाता है उसका हम स्वागत करते हैं लेकिन जब उनसे सवाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि चुनाव के समय कांग्रेस के नेताओं ने उनकी हेल्प की थी और क्या आप उन पर विश्वास कर सकते हैं उन्होंने कहा कि कोई अगर आता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।
अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में वही जानते हैं।
डंकी रूट से जाने के मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डंकी रूट से विदेश में नहीं जाना चाहिए इसमें उनकी जान को खतरा होता है और उनको कहीं प्रकार की प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है और उनके पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं अगर किसी युवा को जाना है तो वह सही तरीके से जाए। मैं कुछ समय पहले एक गांव में गया था और वहां के लोगों ने बताया था कि 300 लोग विदेश में इस गांव से गए हुए हैं जो सभी डंकी रूट से गए हुए हैं लेकिन अभी सरकार के बदलाव के चलते वहां से वापस आ रहे हैं वह वहां की सरकार का अपना मामला है हम इस पर कुछ भी नहीं कह सकते लेकिन डंकी रूट से जाना सही नहीं है।
एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल के वाहनों के ऊपर उन्होंने बोलते कहा कि करनाल में यह बड़ी समस्या है मध्यम वर्ग लोग और गरीब लोग आकर वहां ले लेते हैं तो 10 साल पूरे होने के बाद भी उनके वाहन अच्छे होते हैं लेकिन इस नियम के चलते हैं उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनसीआर में विभाग के द्वारा कुछ अलग-अलग नियम लागू करने चाहिए जो दिल्ली से लगाते हुए इलाके हैं उनके लिए नियम अलग होने चाहिए और यहां के लिए अलग होने चाहिए अगर कोई भी वाहन कंपनी किसी गाड़ी को बनती है तो उसकी जितनी लाइफ है इतना ही उसकी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करना चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो हालांकि इस पर मैं विभाग से बात जरूर करूंगा ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सके।
Read Also :
करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि मामला काफी समय से लंबित है और इस बार भी उसके लिए बजट पास नहीं किया गया है उम्मीद की जल्दी इस पर भी संज्ञान दिया जाएगा ताकि लोगों को लाभ मिल सके। घर के बीच में बनने वाले फ्लाईओवर के बारे में उन्होंने कहा कि इसे लोगों को फायदा होगा जो लोग शहर पर करके दूसरे स्थान पर जाते हैं उनको कम समय लगेगा। फ्लाईओवर के नीचे मार्केट में भीड़ भी कम होगी।