चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत
पंचकूला शिमला हाईवे पर बिटना रोड के पास एक वरना कार और कैंटर ट्रक की टक्कर में 4 युवको की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब सात युवक दो गाड़ियों में सवार थे और आगे वाली गाड़ी में चार लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे दो युवक कार में ही फंस गए जिन्हें बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला गया। इस मामले में पिंजौर थाना के जांच अधिकारी यादविंदर ने बताया कि शुरुआती जांच में निकल के सामने आया है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है और वही कैंटर (ट्रक ) भी रोड के किनारे खड़ा था फिलहाल सभी शवो को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में रखवा दिया गया है और इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
पंचकूला शिमला हाईवे पर पिंजौर क्षेत्र के बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में चार युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है। यह सभी युवक शिमला की तरफ से पंचकूला आ रहे थे और अचानक टायर फटने के कारण गाड़ी अनबैलेंस हो गई और किनारे पर खड़े ट्रक के साथ जा टकराई इस हादसे में वरना कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार चारों युवको मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच पड़ताल कर रहे पिंजोर थाना के जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि टिपरा बाईपास के पास हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि दो गाड़ियों में करीब सात युवक सवार थे जिस गाड़ी की दुर्घटना हुई है उसमें चार युवक और पीछे वाली गाड़ी में तीन युवक सवार थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी का बाएं तरफ का टायर फटा और उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पहले गाड़ी किनारे में बने पगडंडी से टकराई और फिर जाकर किनारे पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि वरना गाड़ी में सवार चारों युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे वाली गाड़ी में सवार तीन युवक सुरक्षित है।
Read Also : AAP विधायकों का CM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन ' कहा' CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अदियन बंसल पुत्र राजीव बंसल वासी ढकोली पंजाब, आदिप अर्श अंसारी पुत्र एएस अंसारी विक्टोरिया हाइट पीरमुछला , चिराग मालिक पुत्र सुधीर मलिक वासी हिसार , वैभव यादव पुत्र विपन यादव एमडीसी सेक्टर 5 पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई ओर 4 युवको की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और जिसकी भी लापरवाही व गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Advertisement
