हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से आज दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरेगा प्लेन

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल आज से शुरू हो रहा है। ट्रायल के दौरान ATR प्लेन एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एमओयू पहले से ही किया हुआ है।
इसी के तहत कंपनी के अधिकारी आज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में ट्रायल शुरू होगा। दिल्ली से प्लेन थोड़ी देर में हिसार पहुंचेगा। यही प्लेन हिसार से दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेगा। इस ट्रायल का मकसद एयर स्पेस देखना है।
इसके बाद एयरलाइंस कंपनी 13 मार्च को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। वही हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का ऑफिस तैयार किया जा रहा है। विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे।
वहीं वन्य प्राणी विभाग की 12 अधिकारियों की टीम ने 2 दिन में यहां नील गाय, गीदड़, जंगली सुअर और कुत्तों को एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया है। बीड के जंगलों में इन पशुओं को छोड़ा गया है। एयरपोर्ट के अंदर करीब 15 नील गाय थी, जिन्हें पकड़ने के लिए वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे। दिन-रात चले ऑपरेशन के बाद इनको पकड़ लिया गया है। वन्यप्राणी विभाग की 6 जिलों की संयुक्त टीमों ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पूरा अभियान चलाया।
DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा।
Read Also : पंधेर समेत कई किसान नेता 8 दिन बाद रिहा
1 अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 5 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा, उसकी 1 साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।