सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अंतर्गत 04 स्कूल बसों के चालान जारी किये गये

फतेहगढ़ साहिब, 14 मार्च
स्कूली बच्चों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने, स्कूल बसों को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त डॉ. सोना थिंद के आदेशानुसार जिला स्तरीय कमेटी ने बस्सी पठाना में स्कूल बसों की जांच की। चेकिंग के दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत आवश्यक उपकरण न होने पर 04 बसों के चालान भी किये गये।
इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री हरभजन सिंह मेहमी ने बताया कि सड़क सुरक्षा आज सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जोकि बहुत ही खेदजनक है। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी है कि माता-पिता बच्चों को छोटी उम्र में वाहन चलाने की अनुमति न दें तथा जिन स्कूल बसों में बच्चे यात्रा कर रहे हैं, वे सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अनुसार नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर ए. डी। टी। ओ प्रदीप सिंह ने बताया कि स्कूल बसों की औचक जांच के दौरान अक्सर पाया जाता है कि स्कूल संचालक अपनी बसों का संचालन नियमों के अनुसार नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते जांच के दौरान बसों के चालान काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कैमरे और हर बस जिसमें बच्चे यात्रा कर रहे हों, में एक महिला की उपस्थिति अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी जैसी कई खामियां पाई गईं। कैमरे चालू नहीं थे और महिला अटेंडेंट भी वहां नहीं थी। उन्होंने कहा कि नियमों को ध्यान में रखते हुए बसों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और स्पीड गवर्नर लगाना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर एएसआई गुरमीत सिंह, हरिंदर सिंह, मनजोध सिंह आदि समाजसेवी उपस्थित थे।
Related Posts
Advertisement
