विधायक जिम्पा ने किया वार्ड नंबर 40 के चौक सुराजा में 16.50 लाख की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

होशियारपुर, 16 मार्च: शहर के विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज वार्ड नंबर 40 के चौक सुराजा में 16.50 लाख रुपए की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।
विधायक जिम्पा ने बताया कि शहर में विभिन्न विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके तहत अलग-अलग वार्डों में पीने के पानी के ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है।
विधायक ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सड़क निर्माण एवं अन्य कार्यों के दौरान प्रशासन का समर्थन करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर को और अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए भविष्य में भी ऐसे विकास कार्य जारी रहेंगे।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, प्रदीप बिट्टू, अनमोल जैन, बब्बी जैन, रामपाल, सुरेश गोलू, कृष्ण गोपाल शर्मा, मनोज दत्ता, अजय जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने विधायक जिम्पा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से शहरवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
Related Posts
Advertisement
