नशा तस्करों पर सरकार का बड़ा एक्शन ! फाजिल्का में नशा तस्कर के घर में चला पीला पंजा

नशा तस्करों पर सरकार का बड़ा एक्शन ! फाजिल्का में नशा तस्कर के घर में चला पीला पंजा

पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध तहत फाजिल्का पुलिस द्वारा एक बार फिर फाजिल्का जिले में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है l आज फाजिल्का के अरनीवाला में एक नशा तस्कर बग्गा सिंह के घर पर जेसीबी चलाकर उसका घर तोड़ दिया गया है l पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं l आरोपी पिछले कुछ समय से लापता है l
 
पुलिस थाना अरणीवाला के मंडी अरनीवाला में एक नशा तस्कर बग्गा सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज उसके द्वारा बनाए गए घर पर जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया। मौके पर एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ भी मौजूद रहे l जिन्होंने बताया कि नशा तस्कर बग्गा सिंह और सरोज रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले नशा तस्करी के दर्ज है l जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई करते हुए आज उनके घर को तोड़ा जा रहा है l
 
एसएससी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि जब से नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है l तब से बग्गा सिंह अपने घर को छोड़कर लापता हो चुका है l एसएसपी के मुताबिक जिले में यह दूसरी बुलडोजर कार्रवाई है l इससे पहले अबोहर के सीड फॉर्म में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी l उन्होंने कहा कि आम लोग पुलिस का साथ दें l
 
fbb705aa-0ddf-48f0-8d64-9a28ff55b6e7_1742461161363
उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का इलाके में सरहदी क्षेत्र पाकिस्तान और राजस्थान, हरियाणा की सरहद लगती हैं l जहां नशा तस्करी के मामले ज्यादा पाए जाते थे l इनमें अब गिरावट आई है l