पंजाब सरकार द्वारा जी. नागेश्वर राव विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक तैनात
चंडीगढ़, 17 फरवरी
पंजाब सरकार ने 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) अधिकारी श्री जी. नागेश्वर राव को विजिलेंस ब्यूरो का मुख्य निदेशक नियुक्त किया है। श्री राव वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए.डी.जी.पी.) प्रोवीजनिंग, पंजाब के रूप में सेवाएँ दे रहे थे।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, श्री राव 1993 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी और विशेष पुलिस महानिदेशक श्री वरिंदर कुमार का स्थान लेंगे। श्री वरिंदर कुमार को विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें आगे की ड्यूटी के लिए पुलिस महानिदेशक, पंजाब को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री जी. नागेश्वर राव ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें विशेष प्रधान सचिव, गृह मामले एवं न्याय विभाग, पंजाब, निदेशक, सतर्कता ब्यूरो, पंजाब, तथा डीआईजी/एचओबी, सीबीआई, एसीबी, विशाखापत्तनम, तथा डीआईजी/एचओबी, सीबीआई, एसीबी, चेन्नई आदि शामिल हैं। सिविल इंजीनियरिंग स्नातक श्री राव को कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।