पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई! 9 लाख रुपए का गबन करने वाला बीडीपीओ निलंबित

पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई! 9 लाख रुपए का गबन करने वाला बीडीपीओ  निलंबित

पंजाब के गुरदासपुर में तैनात एक बीडीपीओ को पंजाब सरकार ने 9 लाख रुपए का गबन करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। आज यानी मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद सरकार ने इस बारे में जानकारी साझा की।

जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के बीडीपीओ ने गांव पंचायत लोधीनंगल में प्रबंधक नाते लगभग 9 लाख रुपए की हेराफेरी की थी। अन्य अनियमितताओं संबंधी विधायक गुरदासपुर बरिंदर सिंह पहाड़ा द्वारा विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद उक्त बीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया।

विधायक बरिंदर सिंह पहाड़ा ने कहा कि, गुरदासपुर में तैनात बीडीपीओ बलजीत सिंह ने गांव लोधीनंगल पंचायत के प्रबंधक होने के नाते पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर करीब 9 लाख रुपए का गलत ढंग से इस्तेमाल लिया और गबन कर लिया। जब इसे लेकर संबंधित विभाग ने जांच शुरू की तो पड़ताल में पाया गया कि उक्त बीडीपीओ आरोपी पाया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई। जिसके बाद मामले में विधायक ने कार्रवाई की सिफारिश की थी। मगर पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई, फिर जब मामला विधानसभा में उठा तो कार्रवाई को अमल में लाया गया।

UFZRgSXb_200x200

Read Also : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेका

विधायक पहाड़ा ने आगे कहा कि, गबन करने वाले अधिकारी ने उनके हलके में 4 करोड़ रुपए के करवाए कामों का ना तो कोई वेरवा (जानकारी) दिया गया और ना ही उनके बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया गया। जबकि विभाग को बिना बताए यह अधिकारी 2 बार विदेश का दौरा भी कर चुका है।