मां-बहनों को शराब पिलाई मुंह में कपड़ा ठूसकर घोंटा गला; बाप ने दिया साथ लखनऊ हत्याकांड का एक-एक सच

मां-बहनों को शराब पिलाई मुंह में कपड़ा ठूसकर घोंटा गला; बाप ने दिया साथ लखनऊ हत्याकांड का एक-एक सच

FIVE People Killed In Lucknow  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अरशद अपने […]

FIVE People Killed In Lucknow

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अरशद अपने माता-पिता और चारों बहनों को लखनऊ घूमाने ले आया था. ये सभी मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं. हालांकि अरशद के पिता का पता नहीं लग पा रहा है. अरशद ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात के दौरान उसके पिता वहीं थे, जो खुद आत्महत्या करने की बात कहकर होटल से चले गए. फिलहाल पुलिस पिता की तलाश में जुटी हुई है.

होटल शरणजीत के पास के होटल के मैनेजर ने कहा, 30 तारीख को परिवार ने होटल में चेक इन किया था. आज सुबह मालूम चला की बेटे ने हत्या कर दी है मां और अपनी 4 बहनों का. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. यहां वही लोग आते हैं, जो रेलवे स्टेशन से ट्रेन से आते है और 500-700 में हम रूम दे देते हैं. आरोपी अपने परिवार के साथ जिस कमरे में रुका हुआ था, उस कमरे का नंबर 201 है.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे. इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा? इसलिए इसने उनको मार देने का फ़ैसला किया

READ ALSO :
गोल्डन टेंपल में 3 घंटे में पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु , गुरु के आशीर्वाद से 2025 की शुरुआत

अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया. रात में शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी. इस काम में पिता ने मदद की. इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है. आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है.

FIVE People Killed In Lucknow