फाजिल्का में SAD का डेलीगेट चुनाव , कार्यकारी प्रधान को मिला पदाधिकारी चुनने का अधिकार

फाजिल्का जिले के अबोहर हाईवे पर गांव रामपुरा में श्री गुरुद्वारा साहिब से तस्वीर सामने आई है l जहां पर शिरोमणि अकाली दल जिला फाजिल्का का सर्कल डेलीगेट चुनाव इजलास ऑब्जर्वर सरदार प्रीतइंदर सिंह सम्मेवाली की अध्यक्षता में किया गया l इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारी चुनने के सारे अधिकार पार्टी के कार्यकारी प्रधान सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ को दिए गया l
जानकारी देते हुए ऑब्जर्वर सरदार प्रीतइंदर सिंह सम्मेवाली ने बताया कि अकाली दल की भर्ती मुकम्मल हो चुकी है l इसके बाद जो सर्कल डेलिगेट चुने गए हैं, उनका आज आम इजलास था l अकाली दल की प्रक्रिया के मुताबिक जो सर्कल डेलिगेट हैं, वह जिला डेलीगेट का चुनाव करते हैं l इसके बाद जनरल हाउस के डेलिगेट का चुनाव होता है और जो जनरल हाउस के डेलिगेट हैं, वह पार्टी प्रधान का चुनाव करते हैं l
इसी के चलते आज जिला स्तरीय डेलिगेट का चुनाव किया गया है और आज सर्कल डेलिगेट द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए जो स्टेट डेलिगेट या जनरल हाउस के डेलिगेट हैं l उनके चुनाव के अधिकार पार्टी के कार्यकारी प्रधान सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ को दे दिए गए हैं l उन्होंने कहा कि जो दूसरा अकाली दल है, उसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं l
Read Also : पंजाब में पूर्व भाजपा मंत्री के घर पर ग्रेनेड हमला! सीसीटीवी वीडियो आया सामने
जो भर्ती दूसरे अकाली दल द्वारा की जा रही है, वह जमा कहां होगी, क्योंकि अकाली दल की एक ही वर्किंग कमेटी है। जिसके पास भर्ती करने का अधिकार है l और आज की इस बैठक के दौरान आम लोगों को इसका भी पता लगेगा। इस मौके पर हलका इंचार्ज स. संपूर्ण सिंह, स, जगसीर सिंह बब्बू जैमल वाला, स. सतिंदर जीत सिंह मंटा, स. गुरतेज सिंह घुड़ियाना, स. हरविंदर सिंह हैरी अबोहर हल्का इंचार्ज सहित समूह पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे l