चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया ! स्वागत करने के लिए पहुंचे पंजाब के मंत्री और विधायक

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे  मनीष सिसोदिया ! स्वागत करने के लिए पहुंचे पंजाब के मंत्री और विधायक

आम आदमी पार्टी पंजाब के नवनियुक्त प्रभारी मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। उनका आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ढोल व नगाड़ों से स्वागत किया गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन साल में भगवंत मान की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। पिछली सरकार ने जो कचरा फैलाया था। उसे साफ करने में जरूर वक्त लगा है।

अब राकेट की स्पीड से काम किया है। वही युद्व नशों के विरूद्व जो छेड़ा है वह मेरी प्राथमिकता रहेगी। एक दो साल में जनता से किए गए सारे वायदे किए पूरे किए जाएंगे। पंजाब के हर आदमी तक सरकार पहुंचेगी। यह हमारी कोशिश रहेगी।

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस समय एक्टिव मोड में है। क्योंकि देश में पंजाब ही एक मात्र ऐसा राज्य बचा है जिसमें आम आदमी पार्टी सत्ता में है। ऐसे में आप की बड़ी लीडरशिप अपना पूरा ध्यान पंजाब पर लगा रही है। इस कड़ी में तीन दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने पंजाब में प्रभारी सह प्रभारी नियुक्त किया है।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब में प्रभारी नियुक्त किया था। जबकि सह प्रभारी की जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को दी गई है। यह फैसला 16 मार्च को 3 साल पूरे होने के तुरंत बाद लिया गया है। साथ ही अब आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

GmzckjzXIAAobTh

Read also : जलालाबाद में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए पंजाब सरकार बनाएगी बाईपास: हरभजन सिंह ई.टी.यू.

इससे पहले दिल्ली चुनाव के बाद वह पंजाब के दौरे पर आए थे। साथ ही उन्होंने स्कूलों का दौरा किया था। इस दौरान विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। उस समय विरोधी दलों का कहना था कि उन्हें ही शिक्षामंत्री बना दिया जाए। वहीं, अब उन्हें पार्टी ने प्रभावी की जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि इससे पार्टी मजबूत होगी।

Advertisement

Latest

ईद-उल-फितर के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं: डिप्टी कमिश्नर
हरियाणा में सरसों की फसल उगाने वाले किसानों के लिए कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में बड़ी ऑयल मिल प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात: नायब सिंह सैनी
ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे: स्पीकर संधवान
युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर देहाती पुलिस और सिविल प्रशासन ने पंचायत गली में कब्जा करने वाली नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श: पंजाब और कैलिफोर्निया मिलकर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत