IIFA अवॉर्ड्स के लिए सोनू निगम नहीं हुए नॉमिनेट
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) की शानदार महफिल इस बार जयपुर में सजाई गई थी. इस दौरान अलग-अलग कैटेगिरीज में बेस्ट रहे विनर्स को IIFA अवॉर्ड्स से नवाजा गया. वहीं सिंगर सोनू निगम को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगिरी में नॉमिनेशन तक नहीं मिली. इसे लेकर अब सिंगर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है और इसके लिए राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
सोनू निगम का मानना है कि राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के दबाव की वजह से उन्हें जयपुर में हुए अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनेशन की लिस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया है.
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के नॉमिनीज में मितराज, करण औजला, दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह के नाम शामिल थे. जुबिन नौटियाल ने 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इस पोस्ट के साथ सोनू निगम ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का गाना 'मेरे ढोलना 3.0' भी शेयर किया, जिसके लिए उन्हें नॉमिनेशन की उम्मीद थी. पोस्ट के साथ सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू आईफा, आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था.'
Read Also : "मुझे भगवा पहनने पर गर्व" , मथुरा में CM योगी का बड़ा बयान
बता दें कि इससे पहले हाल ही में राइजिंग राजस्थान के दौरान भी सोनू निगम राजस्थान सरकार से नाराज हुए थे. दरअसल समिट के आखिरी दिन म्यूजिक कॉन्सर्ट था, जिसमें सोनू निगम ने परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री के कॉन्सर्ट के बीच से ही चले गए थे जिसपर सोनू निगम ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अगर अपने ही लोग अपने आर्टिस्ट की इज्जत नहीं करेंगे, तो विदेश के लोगों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.
Advertisement
