यूपी में होली पर फ्री गैस सिलेंडर, सीएम योगी ने करोड़ों महिलाओं को दी उज्ज्वला की सौगात

खातों में सब्सिडी ट्रांसफर

यूपी में होली पर फ्री गैस सिलेंडर, सीएम योगी ने करोड़ों महिलाओं को दी उज्ज्वला की सौगात

 उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यूपी की सीएम योगी आदित्यानाथ सरकार ने महिलाओं को होली के मौके पर उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है. योगी सरकार ने 1.86 करोड़ परिवारों को फ्री तोहफा दिया है. इनके खातों में सब्सिडी ट्रांसफर हो गई है.  उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी. बता दें कि साल में दो बार यूपी सरकार  की तरफ ये तोहफा दिया जाता है.

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में योगी सरकार के इस कदम से 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

बता दें कि यूपी सरकार ने होली और दीवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना की शुरुआत 10 नवंबर 2023 को की थी। पीएम उज्जवला योजना के तहत साल में 2 बार होली और दीवाली के अवसर पर फ्री सिलेंडर का वितरण किया जाता है। इस योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है, जबकि बाकी छूट राज्य सरकार देती है।

download (5)

Read Also : IIFA अवॉर्ड्स के लिए सोनू निगम नहीं हुए नॉमिनेट

इससे पहले 2023 में योगी सरकार ने होली के मौके पर भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर दिया था. इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 1.75 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया था.  योगी सरकार ने दीवाली और होली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना शुरुआत  साल 10 नवंबर 2023 से की थी, इसके तहत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

Latest

पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा 16 ग्राम पंचायतों के सदस्यों के चुनाव हेतु आम चुनावों करवाने संबंधी कार्यक्रम जारी
भारतीय किसानों को अमेरिकी सेब के अनुचित आयात से बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता: कुलतार सिंह संधवां
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा विभाग को विकास परियोजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश
मोगा हत्या कांड: पंजाब पुलिस ने मोगा में गैंगस्टर मलकीत मनु को संक्षिप्त गोलीबारी के बाद किया गिरफ्तार